Ileana D’Cruz हुईं डिप्रेशन का शिकार, शादी से पहले बनी थी मां, लेटेस्ट पोस्ट में छलका दर्द
Ileana D’Cruz Postpartum Depression: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पोस्टपर्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं। शादी से पहले ही वह मां बनी थीं। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में निजी जीवन को लेकर खुलकर बात की है।
Ileana D’Cruz: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस Ileana D’Cruz ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी डिप्रेशन के बारे में खुलकर बताया है। फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट पर सांत्वना दे रहे हैं। आइए जानते हैं इलियाना डिक्रूज किस कारण डिप्रेशन का शिकार बनी हैं? उनको किस बात का दुख सताए जा रहा है।
इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) उन टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं जो शादी से पहले ही मां बनी थी। तब इस खबर ने लोगों को भौचक्का कर दिया था। पिछले साल 1 अगस्त, 2023 वह मां बनी थी, अभी उनका नन्हा बेटा 7 मंथ का है। अपनी हालिया दिनों के बारे में खुलकर बात करते हुए इलियाना ने कहा वह पोस्टपर्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं हैं।
पोस्टपर्टम डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी है। यह सोचने, महसूस करने, या कार्य करने के तरीके को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। अक्सर गर्भावस्था के दौरान या बच्चे के जन्म के 1 वर्ष बाद तक पोस्टपर्टम डिप्रेशन की समस्या महिलाओं में देखी गई है। इस बीमारी में महिलाएं चिड़चिड़ा, गुस्सैल, शयन केंद्रित न होना, भूख न लगना, नींद लगना, बिना किसी कारण रोना जैसी समस्याएं होती हैं।
इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने लिखा, “ काफी समय से मैंने कोई फोटो और पोस्ट यहां शेयर नहीं की है…एक माँ होने और घर संभालने के कार, मुझे अपने लिए समय नहीं मिल पाता है। मैं ज्यादातर पजामी पहनती हूं और अपने बालों को कंघी भी नहीं कर पाती। इससे छुटकारा पाने के लिए मैं बालों का बन बना लेती हूँ। समय के आभाव में अब मैं पाउट वाला सेल्फी भी नहीं लेती क्योंकि यह मेरे दिमाग में नहीं आता। मेरी नींद पूरी नहीं हो पाती।” इसके अलावा भी इलियाना ने पोस्ट में बहुत कुछ लिखा।