scriptIIFA 2018: ब्रेकअप के बाद जब पहली बार शाहिद से टकराईं थी करीना, जानें आएफा की 5 बड़ी CONTROVERSIES! | IIFA 2018: top 5 controversies in iifa award function | Patrika News
बॉलीवुड

IIFA 2018: ब्रेकअप के बाद जब पहली बार शाहिद से टकराईं थी करीना, जानें आएफा की 5 बड़ी CONTROVERSIES!

आज हम उन 5 बड़ी कॅान्ट्रोवर्सीज पर बात करेंगे जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Jun 24, 2018 / 09:54 am

Riya Jain

IIFA 2018: top 5 controversies in iifa award function

IIFA 2018: top 5 controversies in iifa award function

IIFA 2018 इवेंट शुरू हो चुका है। इस बार यह इवेंट बेंकॅाक में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। हर दिन अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड से जुड़ी खास खबरें सामने आ रही हैं। आज इस फंक्शन का आखिरी दिन है। हाल में इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड के ऑर्गेनाइजर्स ने प्रशंसकों के लिए आईफा इमोजी लॉन्च किया है। इसके अलावा आएफा रॅाक्स इवेंट खत्म हो चुका है। आज रेड कार्पेट पर बॅालीवुड स्टार्स अपने स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे। वैसे इस बार का आएफा क्या ऐतिहासिक मूमेंट क्रियेट करता है यह देखने लायक होगा। फिलहाल तो आज हम उन 5 बड़ी कॅान्ट्रोवर्सीज पर बात करेंगे जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

1. फिरोज खान जब शराब पीकर चड़े आएफा के स्टेज पर

साल 2002 में दिग्गज अभिनेत्री साधना जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से नवाजा गया था। उस दौरान फिरोज खान नशे की हालत में स्टेज पर चड़ गए थे और अदाकारा की तारीफ करने लगे थे।

 

amitabh bachchan

2. जब बच्चन परिवार ने बॅायकॅाट किया आएफा अवाॅर्ड

साल 2010 में तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच हुए विवादों के कारण कोलंबो में होने वाले आएफा को बॅायकॅाट कर दिया गया था। इसी कारण उस दौरान अमिताभ बच्चन जो कि इस इवेंट के ब्रेंड एंबेसेडर हैं वह खुद आएफा अवाॅर्ड का हिस्सा नहीं बन पाए।

 

3. जब एक फैन अचानक पहुंचा शाहरुख को मिलने आएफा के स्टेज पर

साल 2011 में शाहरुख खान को एक अवॅार्ड से नवाजा गया था। उस दौरान अचानक भीड़ में से एक फैन स्टेज पर आ गया और शाहरुख खान के पैरों में आकर गिर गया। उसे बहुत मुश्किल से इवेंट से निकाला गया।

 

4. जब ब्रेकअप के बाद पहली बार हुई शाहिद और करीना की मुलाकात

साल 2014 में शाहिद कपूर ने आएफा अवाॅर्ड होस्ट किया था। उस दौरान एक अवॅार्ड देने के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान स्टेज पर आए और उस दैरान करीना ने शाहिद को हैलो कहा। यह मौका शाहिद और करीना के ब्रेकअप के बाद का था।

 

5. जब बीच स्टेज पर करण जौहर ने छेड़ी नेपोटिज्म की बात

साल 2017 में जब वरुण धवन एक अवॅार्ड लेने स्टेज पर आए तो सैफ अली खान ने कहा,’ तुम यहां अपने पापा की वजह से हो’, इसपर वरुण ने कहा,’ आप यहां अपनी मां की वजह से हैं’। इसके बाद करण जौहर ने कहा,’ मैं यहां अपने पापा की वजह से हूं’। इसके बाद तीनों ने मिलकर कहा,’ नेपोटिज्म रॅाक्स’।

 

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IIFA 2018: ब्रेकअप के बाद जब पहली बार शाहिद से टकराईं थी करीना, जानें आएफा की 5 बड़ी CONTROVERSIES!

ट्रेंडिंग वीडियो