‘इसने UP का अपमान किया, नहीं देखूंगा इसकी फ्लॉप फिल्म’, Hrithik Roshan की ‘विक्रम वेधा’ को लेकर एक्टर ने कही ये बात; यूजर ले रहे मजे
साथ ही स्टेमेंट में लिखा है कि ‘फिल्म का एक हिस्सा यूएई में अक्टूबर-नवंबर, 2021 में शूट किया गया था, क्योंकि ये एकमात्र जगह थी जहां बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध था. हमने UAE में शूटिंग करने का निर्णय हेल्थ और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया था. इन तथ्यों से छेड़छाड़ करना गलत है’. फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में रिलायंस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूसर कर रहे हैं और इस स्टेमेंट को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसपर यूजर्स के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
वहीं इस फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के बारे में बात की जाए तो, ये एक तमिल फिल्म का रीमेक है. साउथ में इस फिल्म को साल 2017 में रिलीज किया गया था, जिसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. साथ ही इस फिल्म का डायरेक्शन पु्ष्कर और गायत्री ने किया था. ये दोनों इस फिल्म का भी डायरेक्शन कर रहे हैं. इसी फिल्म में ऋतिक रोशन ‘वेधा’ यानी एक गैंगस्टर की भूमिका और सैफ अली खान ‘विक्रम’ यानी पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज हो सकती है.