scriptबनारस में फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग को छोड़ मां- बहन के लिए साड़ी खरीदने पहुंचे ऋतिक | hrithik roshan buy banarasi sarees for her mother and sister sunaina | Patrika News
बॉलीवुड

बनारस में फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग को छोड़ मां- बहन के लिए साड़ी खरीदने पहुंचे ऋतिक

ऋतिक रोशन शूटिंग के बाद वाराणसी शहर के मार्केट में शॅापिंग करने पहुंचे।

Mar 11, 2018 / 02:08 pm

Riya Jain

hritik roshan

hritik roshan

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार ऋतिक रोशन इन दिनों निर्देशक विकास बहल की फिल्म ‘सुपर 30’ के शूट्स में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में चल रही है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रामनगर फोर्ट में हुई है। खबर है कि हाल में ऋतिक रोशन शूटिंग के बाद वाराणसी शहर के मार्केट में शॅापिंग करने पहुंचे। दरअसल यहां की बनारसी साड़ियां दुनियाभर में लोकप्रिय हैं इसी के चलते उन्होंने भी अपनी मां और बहन सुनैना के लिए साड़ी खरीदी।

ऋतिक को अपनी मां और बहन की पसंद के बारे में बखूबी जानकारी है। इसलिए उन्होंने बिना वक्त गवाए उनकी पसंद की दो अलग-अलग डिजाइन और रंगों की साड़ी खरीदी।

ऋतिक को लेकर आनंद कुमार ने बताया…

फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार में सुपर 30 नाम की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की कहानी है। कुछ वक्त पहले फिल्म के बारे में जब आनंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया,’मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म में ऋतिक मेरा किरदार निभाएंगे। वह मेरे किरदार के लिए सबसे अच्छे रहेंगे। वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के कारण वह लोगों के लिए इंस्पायरिंग भी हैं। मुझे लगता है कि वह बड़े पर्दे पर मेरे जीवन से जुड़ी भावनात्मक गहराई लेकर आएंगे। मैं ऋतिक को आनंद कुमार के रूप में देखने के लिए उत्साहित हूं।’

निर्देशक विकास बहल को लेकर आनंद ने बताया…

साथ ही आनंद ने निर्देशक विकास बहल के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे विकास पर भरोसा है कि वह मेरे बारे में एक भावनात्मक फिल्म बनाएंगे और दिखाएंगे कि मैंने कितने प्रयास किए हैं।’

 

सीख रहे हैं बिहारी भाषा

इस फिल्म के लिए ऋतिक काफी मेहनत कर रहे हैं। ऋतिक इन दिनों अपने बिहारी एक्सेंट पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद का किरदार निभाने के लिए वे बिहारी एक्सेंट सीख रहे हैं। उन्होंने इस काम के लिए एक भाषा कोच भी हायर किया हुआ है। हर दिन ऋतिक दो घंटे इसकी प्रेक्टिस करते हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बनारस में फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग को छोड़ मां- बहन के लिए साड़ी खरीदने पहुंचे ऋतिक

ट्रेंडिंग वीडियो