ऋतिक को अपनी मां और बहन की पसंद के बारे में बखूबी जानकारी है। इसलिए उन्होंने बिना वक्त गवाए उनकी पसंद की दो अलग-अलग डिजाइन और रंगों की साड़ी खरीदी।
ऋतिक को लेकर आनंद कुमार ने बताया…
फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार में सुपर 30 नाम की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की कहानी है। कुछ वक्त पहले फिल्म के बारे में जब आनंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया,’मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म में ऋतिक मेरा किरदार निभाएंगे। वह मेरे किरदार के लिए सबसे अच्छे रहेंगे। वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के कारण वह लोगों के लिए इंस्पायरिंग भी हैं। मुझे लगता है कि वह बड़े पर्दे पर मेरे जीवन से जुड़ी भावनात्मक गहराई लेकर आएंगे। मैं ऋतिक को आनंद कुमार के रूप में देखने के लिए उत्साहित हूं।’
निर्देशक विकास बहल को लेकर आनंद ने बताया…
साथ ही आनंद ने निर्देशक विकास बहल के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे विकास पर भरोसा है कि वह मेरे बारे में एक भावनात्मक फिल्म बनाएंगे और दिखाएंगे कि मैंने कितने प्रयास किए हैं।’
सीख रहे हैं बिहारी भाषा
इस फिल्म के लिए ऋतिक काफी मेहनत कर रहे हैं। ऋतिक इन दिनों अपने बिहारी एक्सेंट पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद का किरदार निभाने के लिए वे बिहारी एक्सेंट सीख रहे हैं। उन्होंने इस काम के लिए एक भाषा कोच भी हायर किया हुआ है। हर दिन ऋतिक दो घंटे इसकी प्रेक्टिस करते हैं।