तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों अपने बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। तलाक के सात साल बाद भी दोनों एक-दूसरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, कई बार लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं कि कहीं दोनों के अलग-अलग धर्म होने के वजह से दोनों के बीच कभी अनबन हुई? ऐसे में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सुजैन ने इस बात का जवाब दिया था।
उन्होंने बताया कि दोनों के बीच धर्म को लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ और न ही अनबन हुई। दरअसल, साल 2004 में सुजैन खान करण जौहर के शो में पहुंची थीं। सी दौरान उन्होंने अपनी इंटर-कास्ट मैरिज पर बात की थी। उन्होंने कहा था ऋतिक और वो एक-दूसरे के धर्म का पूरा सम्मान करते हैं। दोनों चाहते हैं कि उनके बच्चे भी इसी का पालन करें और सेक्युलर बनें।
सुजैन ने कहा था, ‘आप भले ही दूसरे धर्म में शादी करते हैं लेकिन आप जहां पैदा हुए हैं और जो साथ लाए हैं आपको उसका सम्मान करना होगा। आपको अपने बच्चों को दोनों धर्मों का बेस्ट देना होगा। आप उनमें दोनों धर्मों की अच्छाई को आत्मसात करें। दोनों धर्मों में से सर्वश्रेष्ठ को उनमें शामिल करें, क्योंकि यह एक अच्छा कॉम्बीनेशन होगा।’ सुजैन ने कहा था कि दोनों धर्म बहुत सुंदर और मजबूत हैं।