बॉलीवुड

मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है HOSTAGES की कहानी, इजराइली टीवी सीरिज की है रीमेक

हाल में सुधीर ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की। इस अपकमिंग वेब सीरिज का नाम है हॉस्टेजस।

May 28, 2019 / 11:39 am

Amit Singh

मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है होस्टेजेस की कहानी, इजराइली टीवी सीरिज की है रीमेक

बॉलीवुड में ‘जाने भी दो यारों’, ‘खोया खोया चांद’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘येसाली जिंदगी’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके सुधीर मिश्रा ( Sudhir Mishra ) जल्द ही एक वेब सीरिज को लेकर दस्तक देने वाले हैं। यह वेब सीरिज एक इजराइली वेब सीरिज की रीमेक है। हाल में सुधीर ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की। इस अपकमिंग वेब सीरिज का नाम है hostages

 

इजराइली टीवी सीरियल पर बेस्ड
सुधीर मिश्रा की ये वेब सीरिज एक इजराइली टीवी सीरिज पर बेस्ड है। इसमें टिस्का चोपड़ा समेत रोनित रॉय, शरद जोशी, दलीप ताहिल , सूर्या शर्मा औऱ अनंग्शा बिस्वास जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं। इस वेब सीरिज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

कहानी

ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरिज है जिसकी कहानी एक सर्जन (टिस्का चोपड़ा) के इर्द गिर्द घूमती है। इस सर्जन को चीफ मिनिस्टर की सर्जरी के लिए नियुक्त किया गया है। इसी दौरान सर्जन के परिवार को कोई किडनैप कर लेता है और फिर उसे चीफ मिनिस्टर को मार डालने के लिए कहता है।

 

hostages-web-series-story-based-on-israeli-web-series

सुधीर मिश्रा ने मानी ये बात
हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान सुधीर मिश्रा ने कहा कि उनकी सीरिज ओरीजनल कंटेंट पर बेस्ड नहीं है। वह कहते हैं, ‘जब मुझे यह इजराइली सीरीज दिखाई गई, मैं इसे देखकर हैरान रह गया। इतना उम्दा कंटेंट मैने कभी नहीं देखा। इस तरह के कंटेंट को बनाना और इतने उम्दा कलाकारों के साथ काम करना ही एक निर्देशक का सपना होता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है HOSTAGES की कहानी, इजराइली टीवी सीरिज की है रीमेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.