‘शिकारा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan ) इन दिनो अपनी आगामी फिल्म ‘हैक्ड’ (Hacked) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए हिना मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने गई थी। यहीं उनसे प्रियंका के ड्रेस को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह के कपड़े पहनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। किसी में उनके जैसा साहस हो तो वैसी ड्रेस को पहनकर दिखाए।हिना ने कहा जिसको जो मन में आए बोल सकता है लेकिन प्रियंका चोपड़ा को हर तरह के लोगों की बात पर ध्यान ही नहीं देती।
इससे पहले एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी प्रियंका चोपड़ा का सर्मथन किया था। उन्होंने कहा था- ‘क्या कभी कोई किसी मर्द के पेट पर कमेंट करता है? मुझे लगता है कि प्रिंयका अपने पेट को छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हैं और यही चीज इस फोटो को और खूबसूरत बनाती है। यही वजह है कि उन्हें रॉकस्टार कहा जाता है। उनका कॉन्फिडेंस और वह दूसरों के लिए इन्सपिरेशन हैं।’