लेखक और पत्रकार, हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने संजीव कुमार की अधिकृत जीवनी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनीफ जावेरी को संजीव कुमार के लाइफ के सबसे दिलचस्प पहलू को शेयर करने के लिए कहा गया, जिसने उन्हें चौंका दिया था।
संजीव कुमार और हेमा मालिनी के रिश्ते को लेकर काफी खबरें सामने आईं। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और रिश्ते में खटास आ गई। दोनों के अलगाव का कारण उनकी शादी को लेकर रखी गई शर्त को बताया जाता है। शर्त में कहा गया कि हेमा संजीव से शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी। इस शर्त को सुनते ही हेमा और उनकी मां ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था।
साल 1991 में भावना सोमाया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि संजीव एक विनम्र पत्नी चाहिए जो वो कभी नहीं हो सकतीं। उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करे और घर के काम-काज करें। हेमा ने कहा कि उनकी इसी सोच के चलते वह इस शादी को करने से मना कर दी थीं।
उर्फी जावेद के पहनावे को लेकर एक महिला ने मुस्लिम नेताओं से की लगाम कसने की अपील, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
कहते हैं कि हेमा द्वारा प्रपोजल ठुकराए जाने के बाद संजीव कुमार का दिल बुरी तरह से टूट गया था और उन्होंने आजीवन शादी ना करने का फैसला ले लिया था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित, संजीव कुमार को चाहती थीं लेकिन संजीव द्वारा शादी ना करने का फैसला लेने के बाद सुलक्षणा ने भी आजीवन अविवाहित रहने का फैसला किया था। जबकि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली और अपना एक्टिंग करियर भी जारी रखा।
बताते चलें कि साल 1985 में महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से संजीव कुमार का निधन हो गया था। उन्होंने 100 से अधिक फिल्में की और हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाए। लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। उनके काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रह चुकी है।