scriptमामूली क्लर्क की नौकरी से कैसे Harshad Mehta ने बनाया खुद का साम्राज्य, मौत के बाद भी कई मामले पेंडिंग | Harshad Mehta True story who crashed share market in 1992 | Patrika News
बॉलीवुड

मामूली क्लर्क की नौकरी से कैसे Harshad Mehta ने बनाया खुद का साम्राज्य, मौत के बाद भी कई मामले पेंडिंग

हर्षद मेहता ( Harshad Mehta ) ने जितनी जल्दी तरक्की की, उससे सभी हैरान थे। अपनी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाने वाले हर्षद के पास महंगी कारों सहित मुंबई के वर्ली में पेंटहाउस था। उसके फर्जीवाड़े की पोल एक अखबार के लेख से खुली और भारतीय शेयर बाजार ( Share Market ) का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया।

Oct 24, 2020 / 08:00 pm

पवन राणा

मामूली क्लर्क की नौकरी से कैसे Harshad Mehta ने बनाया खुद का साम्राज्य, मौत के बाद भी कई मामले पेंडिंग

मामूली क्लर्क की नौकरी से कैसे Harshad Mehta ने बनाया खुद का साम्राज्य, मौत के बाद भी कई मामले पेंडिंग

मुंबई। भारतीय शेयर मार्केट ( Indian Share Market ) के सबसे बड़े घोटाले के रूप में जाना जाता है ‘हर्षद मेहता घोटाला’। करोड़ों रुपए के इस घोटाले को अंजाम देने वाले हर्षद मेहता ( Harshad Mehta ) ने एक ब्रोकरेज फर्म में मामूली क्लर्क की नौकरी से शुरूआत की थी। अपने शातिर दिमाग के चलते हर्षद ने न केवल बेशुमार दौलत कमाई बल्कि शेयर बाजार का सेलेब्रिटी ब्रोकर बनकर उभरा। इसी हर्षद मेहता ने भारतीय शेयर बाजार को क्रेश करने वाले घोटाले को अंजाम दिया। सोनी लिव पर ‘स्कैम 1992’ ( Scam 1992 Web Series ) के रूप में आई वेब सीरीज इसी घोटाले और हर्षद के जीवन पर आधारित है। सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की किताब The Scam: Who Won, who Lost, who Got Away पर बेस्ड इस वेब सीरीज में वो सब दिखाया गया है जो शायद आज की जनरेशन नहीं जानती है।

’लक्ष्मी बम’ के बाद प्रकाश झा की ‘Aashram’ पर भी लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

छोटे-मोटे काम करने वाले हर्षद ने बनाया अपना ‘साम्राज्य’
हर्षद की कहानी शुरू होती है 1980 से, जब उसने सबसे पहले एक नीचले दर्जे के क्लर्क के रूप में एक ब्रोकरेज फर्म में काम करना शुरू किया। इस फर्म में उसका काम ज्यादा जिम्मेदारी वाला नहीं था,लेकिन 1990 तक वह बडे ओहदों तक पहुंचा। उस जमाने में उसे ‘शेयर बाजार का अमिताभ बच्चन’ ( The Amitabh Bachchan of the Stock market ) कहा जाने लगा। कुछ लोग उसे सेलेब्रिटी ब्रोकर के नाम से भी पुकारने लगे थे।

लग्जरी लाइफस्टाइल
हर्षद ने जितनी जल्दी तरक्की की, उससे सभी हैरान थे। अपनी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाने वाले हर्षद के पास महंगी कारों सहित मुंबई के वर्ली में 15000 स्क्वायर फीट का सी फेसिंग पेंटहाउस था। इसमें एक मिनी गोल्फ कोर्स और स्विमिंग पूल था।

मालदीव में छुट्टियां मना रहे बादशाह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, देख फैंस और सेलेब्स को लगा झटका

ऐसे किया शेयर घोटाला

हर्षद मेहता ने बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया। मेहता ने एसबीआई से फर्जी चैक्स के माध्यम से सिक्योरिटी हासिल की, जिसे वह देने में नाकाम रहा। अपनी कलाबाजी से उसने स्टॉक की कीमतें कई गुना बढ़ा दीं और जिन कंपनियों का वह मालिक था, उनके स्टॉक बेच दिए। इसके चलते लाखों लोगों को भारी नुकसान हुआ। शेयर मार्केट भी धड़ाम से गिरा। 1992 में हुए इस घोटले में कई और तरह के स्कैम सामने आए। इनमें एक्विटी मार्केट स्कैम, बैंक रिस्प्टि स्कैम जैसे धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

https://twitter.com/hashtag/Scam1992?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Scam1992?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे खुली पोल
एक न्यूजपेपर के लेख में पत्रकार सुचेता दलाल ने 23 अप्रेल, 1992 को मेहता के फर्जी तरीकों का भंडाफोड़ किया। इससे शेयर मार्केट औंधे मुंह गिरा। मेहता और उससे मिलकर फर्जीवाड़ा करने वाले बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। पूरे भारतीय वित्तीय व्यवस्था में ऐसे बदलाव किए गए जिससे ऐसे घोटाले दोबारा न हो। मेहता की कस्टडी के दौरान ही 2001 में हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि मेहता की मौत के बाद भी 27 मामले अभी भी लंबित हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मामूली क्लर्क की नौकरी से कैसे Harshad Mehta ने बनाया खुद का साम्राज्य, मौत के बाद भी कई मामले पेंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो