scriptHAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: गिरते-गिरते संभली फिल्म की कहानी, दूसरे दिन की डबल कमाई! | Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection Day 2 | Patrika News
बॉलीवुड

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: गिरते-गिरते संभली फिल्म की कहानी, दूसरे दिन की डबल कमाई!

फिल्म को फर्स्ट डे कुछ खास रिस्पांस नहीं मिले। सोनाक्षी सिन्हा,डायना पेंटी, जिमी शेरगिल,पीयूष मिश्रा, अली फजल और जस्सी गिल जैसे सितारों से सजी फिल्म ने पहले दिन सिर्फ…

Aug 26, 2018 / 05:03 pm

Amit Singh

Sonakshi sinha

Sonakshi sinha

इस हफ्ते 2016 में रिलीज हुई मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की दूसरी किस्त ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ रिलीज हुई है। फिल्म को फर्स्ट डे कुछ खास रिस्पांस नहीं मिले। सोनाक्षी सिन्हा,डायना पेंटी, जिमी शेरगिल,पीयूष मिश्रा, अली फजल और जस्सी गिल जैसे सितारों से सजी फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.70 करोड़ की कमाई की।वहीं दूसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त उछाल दिखाते हुए करीब 4.03 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 6.76 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

जब सनी लियोन ने पहली बार देखी थी एडल्ट फिल्म, जानिए ऐसे ही चौंकाने वाले खुलासे

 

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI

वीकेंड पर सारी उम्मीद
शनिवार को मूवी की कमाई में जिस तरह का उछाल आया है उसे देखते हुए फिल्म निर्माताओं की सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिक गई है। देखना दिलचस्प होगा कि ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता है कि नहीं।

 

Happy Phirr Bhaag jayegi

एक्सपर्ट रिव्यू
फिल्म की सबसे मजबूत और कमजोर कड़ी फिल्म की एक्टिंग ही है। जहां सोनाक्षी सिन्हा ने लीड किरदार में रहकर भी काफी कमजोर एक्टिंग का मुजाहरा किया वहीं पीयूष मिश्रा और जिमी शेरगिल ने कमाल की एक्टिंग की है। मूवी में तमाम ऐसे पल आते हैं जब दर्शक इन दोनों की अदाकारी और डायलॉग्स पर पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं। तो वहीं सोनाक्षी की एक्टिंग पर सिर पकड़ लेते हैं। उसके अलावा दूसरे किरदारों के पास कुछ खास करने को नहीं था। साथ ही अगर म्यूजिक की बात करें तो गाने दर्शकों की जुबान पर नहीं चढ़ सके।

 

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI

कहानी
मुदस्सर अजीज की इस फिल्म में हैप्पी एक बार फिर से भाग चुकी है। लेकिन इस बार हैप्पी पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन भाग गई है। मूवी में सबसे बड़ा ट्वीस्ट यह है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो हैप्पी है। फिल्म की कहानी शुरू होती है चीन के एयरपोर्ट से जहां सोनाक्षी सिन्हा यानी कि फिल्म की दूसरी हैप्पी चीन की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हो चुकी हैं। वहीं डायना पेंटी यानी की पहली हैप्पी अपने पति गुड्डू (अली फजल) के साथ चीन में एक म्यूजिक प्रोगाम में पहुंचती हैं। पहुचने से पहले ही चीन में कुछ लोग पहली हैप्पी को किडनैप करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वो गलत हैप्पी को किडनैप कर लेते हैं और फिर असल हैप्पी को किडनैप करने के लिए चाइनीज किडनैपर भारत से घोड़ी चढ़ रहे दमन सिंह बग्गा ( जिमी शेरगिल) और पाकिस्तान में अपनी रिटारमेंट पार्टी मना रहें अफरीदी (पीयूष मिश्रा) को किडनेप कर लेते हैं और फिर वहीं से शुरू होती है फिल्म में भागमभाग।

 

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: गिरते-गिरते संभली फिल्म की कहानी, दूसरे दिन की डबल कमाई!

ट्रेंडिंग वीडियो