श्रेया ने महज 6 साल की उम्र से क्लासिकल संगीत सीखना शुरू किया था। श्रेया को Sanjay Leela Bhansali ने 75वें Children’s Day Special Show में Perform करते हुए देखा था। इसी दौरान भंसाली को श्रेया की आवाज ऐसी भाई की उन्होंने ‘देवदास’ फिल्म के सारे गानों के लिए श्रेया को चुन लिया।
इसी के साथ क्या आप जानते हैं, श्रेया घोषाल ही हमारे देश की इकलौती ऐसी सिंगर हैं जिनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि है। अमरीका में उनके नाम पर एक दिन डेडिकेट किया गया है। अमेरिका के ऑहियो राज्य के गवर्नर ट्रिक स्ट्रिकलैंड ने 26 जून श्रेया को समर्पित करते हुए इसे ‘श्रेया घोषाल डे’ के नाम से मनाने का एलान किया था। 2010 में पहली बार ‘Shreya Ghoshal Day’ मनाया गया था।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रेया घोषाल ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। श्रेया और शिलादित्य की मुलाकात स्कूल के रियूनियन के दौरान हुई थी। शादी से पहले दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे।