बॉलीवुड

Birthday Special : 55 की उम्र में प्रियंका चोपड़ा के पिता का ये दोस्त करना चाहता था उनके साथ इंटीमेट सीन, मना करने पर…

Priyanka Chopra ने कहा कि वह उनके पिता अशोक चोपड़ा के बहुत अच्छे दोस्त हैं ऐसे में मैं उनके साथ इंटीमेट सीन नहीं कर सकती।

Feb 21, 2019 / 10:26 am

Preeti Khushwaha

Priyanka Chopra

बॉलीवुड एक्टर annu kapoor आज अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं। 20 फरवरी को जन्में अनु कपूर इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। उनके पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे। जहा अनु कपूर के पिता एक पंजाबी परिवार से थे वहीं उनकी मां बंगाली थीं। अनु ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम किया है। अनु बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं। वहीं वह एक एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन करना चाहते थे।

 

अनु कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं ‘सात खून माफ’ में वह प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में कई अनु कपूर ने प्रियंका चोपड़ा और अनु कपूर के इंटीमेट सीन थे। खबरों की मानें तो प्रियांका चोपड़ा ने इतने सीनियर एक्टर के साथ इंटीमेट सीन करने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद Annu Kapoor, प्रियंका चोपड़ा पर भड़क गए थे। प्रियंका ने कहा कि वह उनके पिता अशोक चोपड़ा के बहुत अच्छे दोस्त हैं ऐसे में मैं उनके साथ इंटीमेट सीन नहीं कर सकती।

 

Priyanka Chopra annu kapoor

इस पर अनु कपूर ने कहा, ‘मैं दिखने मं अच्छा नहीं लगता हूं, मैं हीरो नहीं हूंं। वहीं अगर मैं हीरो की तरह दिखता तो वह मेरे साथ इंटीमेट सीन जरूर करती।’ अनु की ये बात सुनकर प्रियंका ने कहा इस तरह की बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता। उनकी ये बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special : 55 की उम्र में प्रियंका चोपड़ा के पिता का ये दोस्त करना चाहता था उनके साथ इंटीमेट सीन, मना करने पर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.