scriptजब रातों-रात फेमस हुए इस सिंगर पर एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया था रेप का आरोप, फिर ऐसे सच आया सामने | Happy birthday Ankit Tiwari: unknown fact about Ankit Tiwari rape case | Patrika News
बॉलीवुड

जब रातों-रात फेमस हुए इस सिंगर पर एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया था रेप का आरोप, फिर ऐसे सच आया सामने

रेप के अरोप में सिंगर के साथ उनके भार्इ भी पहुंच गया था जेल।

Mar 06, 2019 / 03:37 pm

Preeti Khushwaha

Ankit Tiwari

Ankit Tiwari

फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने से पॉपुलर हुए सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari Birthday)का आज जन्मदिन है। आज अंकित 33 बरस के हो गए हैं। अंकित कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ‘आशिकी 2’ के अलवा वह ‘पीके’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी गाना गा चुके हैं। अंकित पर एक बार रेप का अरोप भी लग चुका है। आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें…

singer Ankit Tiwari

रेप के आरोप में गए थे जेल:
सिंगर अंकित तिवारी उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उनपर रेप का आरोप लगा था। दरअसल, साल 2014 में अंकित की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके खिलाफ रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद अंकित तिवारी और उनके भाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, धारा 493 और 506-2 के तहत केस दर्ज कराया गया था। अंकित की गर्लफ्रेंड ने उन पर आरोप लगाया था कि अंकित ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन बाद मे इससे मुकर गए। हालांकि बाद में अंकित और उनके भाई अंकुर को स्पेशल कोर्ट ने साल 2017 में इस केस से बरी कर दिया था। इसके अलावा पीड़िता भी अपने बयान से मुकर गई थीं।

Ankit Tiwari and wife pallavi tiwari

पल्लवी से की शादी:
इसके बाद अंकित ने 23 फरवरी, 2018 को पल्लवी के संग सात फेरे लिए। बता दें कि पल्लवी मेकेनिकल इंजीनियर हैं। दोनों की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी। इस बात का खुलासा खुद अंकित ने एक इंटरव्यू में किसा था। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी ने पल्लवी को ट्रेन में देखा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये ही उनके परिवार की बहू बनेंगी।’ वहीं अंकित और पल्लवी को इसी साल 3 जनवरी को बेटी हुई है। जिसका नाम उन्होंने आर्या तिवारी रखा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब रातों-रात फेमस हुए इस सिंगर पर एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया था रेप का आरोप, फिर ऐसे सच आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो