रेप के आरोप में गए थे जेल:
सिंगर अंकित तिवारी उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उनपर रेप का आरोप लगा था। दरअसल, साल 2014 में अंकित की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके खिलाफ रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद अंकित तिवारी और उनके भाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, धारा 493 और 506-2 के तहत केस दर्ज कराया गया था। अंकित की गर्लफ्रेंड ने उन पर आरोप लगाया था कि अंकित ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन बाद मे इससे मुकर गए। हालांकि बाद में अंकित और उनके भाई अंकुर को स्पेशल कोर्ट ने साल 2017 में इस केस से बरी कर दिया था। इसके अलावा पीड़िता भी अपने बयान से मुकर गई थीं।
पल्लवी से की शादी:
इसके बाद अंकित ने 23 फरवरी, 2018 को पल्लवी के संग सात फेरे लिए। बता दें कि पल्लवी मेकेनिकल इंजीनियर हैं। दोनों की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी। इस बात का खुलासा खुद अंकित ने एक इंटरव्यू में किसा था। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी ने पल्लवी को ट्रेन में देखा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये ही उनके परिवार की बहू बनेंगी।’ वहीं अंकित और पल्लवी को इसी साल 3 जनवरी को बेटी हुई है। जिसका नाम उन्होंने आर्या तिवारी रखा है।