कुशल पंजाबी की मौत पर आया दीपिका पादुकोण का बयान, कहा- बच सकती थी जान
अपने खूबसूरत गानों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 में दक्षिण भारत में मद्रास के एक हिन्दू परिवार में हुआ था।पिता ने इनका नाम दिलीप कुमार (Dilip Kumar) रखा था।लेकिन सालों बाद दिलीप का नाम बदल कर रहमान रख दिया।दिलीप से रहमान बनने के भी एक कहानी है। एक इंटरव्यू में रहमान ने बताया था कि उन्हें अपना नाम पसंद नहीं था। उनको लगता था कि वह उनके इमेज़ से मेल नहीं खाता है। लेकिन उन्होंने अपनी मन से अपना नाम नहीं बदला था।2 साल की बच्ची ने मां संग गाया कबीर सिंह का गाना, आवाज सुनकर दीवाने हो जाएंगे
साल 1986 में पिता के मृत्यु के बाद रहनाम अपने दोस्त के साथ एक कादारी साहेब के संपर्क में आए थे। वो उस कादरी से इतना प्रभावित हो गए की उन्होंने धर्म बदलने का फैसला कर लिया। 23 साल की उम्र में रहनाम ने अपने पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया।