एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनु मान’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर सब को पीछे छोड़ दिया है।
50 करोड़ के बजट से बनी फिल्म कथित तौर पर हनुमान को 50 करोड़ रुपये के अच्छे बजट पर बनाया गया है। फिल्म ने स्क्रीन पर आने के बाद उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया और तीसरे दिन इसने सभी सीमाएं पार कर दीं। प्रशंसकों की ओर से टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। जिसे पूरा करने के लिए ज्यादा संख्या में शो और थिएटर जोड़े गए हैं।
पांचवे दिन की कमाई इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 12.45 करोड़ का धाकड़ कारोबार किया था। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 16 करोड़ का कलेक्शन किया है। sacnilk ने चौथे दिन के आंकड़ें जजारी कर दिए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक ₹ 15.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ‘हनु मान’ के चौथे दिन के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अब तक ₹ 55.85 करोड़ का धांसू बॉक्स ऑफिस बिजनेस कर चुकी है। वहीं बात की जाए फिल्म के पांचवे दिन के बारे में तो फिल्म ‘हनु मान’ ने ₹ 4.13 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि इन आंकड़ों में उतार-छड़ाव भी हो सकते हैं।
कास्ट और क्रू स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी अहम भूमिका में हैं। प्रशांत वर्मा द्वारा यह फिल्म लिखित और निर्देशित है, हनुमान उनके बैनर प्राइम शो एंटरटेनमेंट के तहत के निरंजन रेड्डी का प्रोडक्शन वेंचर है। हरि गौरा और कृष्णा सौरभ ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और संगीत पर काम किया।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Hanuman Box Office Prediction: तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर रच रही इतिहास, ताबड़तोड़ कमाई के साथ लगातार बढ़ रही आगे