टीज़र में करण के तेवर और उनका रावड़ी अंदाज़ देखते ही बन रहा हैं। एक मिनट के इस टीजर में हिंसा और एक्शन के दृश्य देखने को मिलते हैं। ये मूवी साउथ एक्टर धनुष की 2007 में आई मूवी ‘पोलाधवन’ की हिन्दी रिमेक है।
डायरेक्टर शेखर सूरी द्वारा निर्देशित ‘गन्स ऑफ बनारस ‘ एक हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा फ़िल्म हैं जिसके हैरतअंगेज स्टंट चकित कर सकते हैं।
फ़िल्म में करण के अलावा नतालिया कौर, गणेश वेंकटरम, शिल्पा शिरोड़कर और दिवंगत विनोद खन्ना जी भी हैं। फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।