गौहर खान लखनऊ वायरल वीडियो पर रिएक्शन
दरअसल, कुछ समय पहले गौहर खान को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। वहां पर पैपराजी ने गौहर खान से लखनऊ गर्ल के वीडियो पर उनसे सवाल पूछा। जिस पर गौहर ने कहा था कि ‘कैब ड्राइवर ने इज्जत दिखाई। यह उनकी अच्छाई और व्यवहार था। जो उनके संस्कारों को दिखाता है और इसी तरह के मर्दों की पूरे भारत में जरूरत है।’
गौहर ने कैब ड्राइवर की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘उस लड़की ने एक औरत होने का फायदा उठाया। बदतमीजी की तो हद ही होती है। गौहर खान ने कहा को कैब ड्राइवर को सैल्यूट करती हैं।’
निकाह के वक्त जैद दरबार ने रखी थी गौहर के सामने शर्त, 7 महीने बाद बोलीं- ‘नहीं मानती तो टूट जाती शादी’
प्रियदर्शनी का पुराना वीडियो भी आया सामने
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है। वो पिछले हफ्ते का है। वीडियो में जो महिला है उनका नाम प्रियदर्शनी है। साथ ही वीडियो मे जो कैब ड्राइवर पीटता हुआ नज़र आ रहा है उसका नाम सआदत अली सिद्दीकी है। प्रियदर्शनी ने सआदत अली सिद्दीकी पर कई इल्जाम लगाए।
जो कि गलत साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं। आज ये वीडियो पूरे देश में देखा जा चुका है। जिसमें सभी प्रियदर्शनी को कसूरवार टहरा रहे हैं। इसी बीच प्रियदर्शनी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढे़ं- शादी के बाद पहली बार साड़ी में नज़र आईं Gauahar khan, अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को किया दीवाना
पडोंसियों से लड़ते हुए नज़र आईं प्रियदर्शनी
सोशल मीडिया पर प्रियदर्शनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि करीबन 2 साल पुराना है। इस वीडियो में प्रियदर्शनी काफी गुस्से में नज़र आ रही हैं। वो अपने पड़ोंसियों से लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में प्रियदर्शनी कहती हैं कि,”इन्हें आप बोलियों की इन दीवारों को एंटी ब्लैक कराएं, क्योंकि इनकी वजह से यहां इंटरनेशनल ड्रोन घूमते हैं और पूरी कॉलोनी की जान खतरे में है।”