‘ओएमजी 2’ की कमाई में दिखी बढ़त
‘ओएमजी 2’ की बात करें तो फिल्म पहले दिन ‘गदर 2’ से काफी पिछड़ गई। फिल्म ने पहले दिन करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज और तारीफों के बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में करीब 40 फीसदी की बढ़त देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन साढ़े 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को जिस तरह से माउथ पब्लिसिटी मिल रही है, उसका फायदा शनिवार के बाद रविवार को और ज्यादा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में रविवार को फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि अक्षय की फिल्म रविवार को 20 करोड़ से ऊपर कलेक्शन कर चौंका सकती है। हालांकि कमाई का सही आंकड़ा सोमवार को ही पता चल सकेगा।
सीमा हैदर को ऐसी हरकत करते देख सचिन ने दी सुसाइड की धमकी, अब फिल्म पर भी आया संकट!