scriptOMG 2 ने दिखाया खास ट्रेंड, आज की कमाई में सनी देओल को चौंका देंगे अक्षय कुमार! | Gadar 2 vs OMG Box Office Collection Sunny Deol Akshay Kumar | Patrika News
बॉलीवुड

OMG 2 ने दिखाया खास ट्रेंड, आज की कमाई में सनी देओल को चौंका देंगे अक्षय कुमार!

Gadar 2 vs OMG: सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में इस हफ्ते एक साथ रिलीज हुई हैं।

Aug 13, 2023 / 04:05 pm

Rizwan Pundeer

Akshay Kumar Sunny Deol

अक्षय कुमार और सनी देओल।

Gadar 2 vs OMG Box Office Collection: इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में, ‘OMG 2’ और ‘गदर 2’ रिलीज हुई हैं। पहले दो दिन की कमाई में सनी की ‘गदर 2’ ने अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ पर बड़ी बढ़त बनाई है। पहले दो दिन पिछड़ने के बावजूद तीसरे दिन ‘OMG 2’ कमाल कर सकती है। इसकी वजह फिल्म की कमाई का पहले दो दिन का ट्रेंड है।

‘गदर 2’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की ओपनिंग की। इसके बाद शनिवार को छुट्टी के दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए कुल कमाई का आंकड़ा 83 करोड़ के पार पहुंचा दिया।

‘ओएमजी 2’ की कमाई में दिखी बढ़त
‘ओएमजी 2’ की बात करें तो फिल्म पहले दिन ‘गदर 2’ से काफी पिछड़ गई। फिल्म ने पहले दिन करीब साढ़े 10 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज और तारीफों के बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में करीब 40 फीसदी की बढ़त देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन साढ़े 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को जिस तरह से माउथ पब्लिसिटी मिल रही है, उसका फायदा शनिवार के बाद रविवार को और ज्यादा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में रविवार को फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि अक्षय की फिल्म रविवार को 20 करोड़ से ऊपर कलेक्शन कर चौंका सकती है। हालांकि कमाई का सही आंकड़ा सोमवार को ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर को ऐसी हरकत करते देख सचिन ने दी सुसाइड की धमकी, अब फिल्म पर भी आया संकट!



Hindi News / Entertainment / Bollywood / OMG 2 ने दिखाया खास ट्रेंड, आज की कमाई में सनी देओल को चौंका देंगे अक्षय कुमार!

ट्रेंडिंग वीडियो