‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया, ‘भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को रात (8 अगस्त) अपने-अपने परिवारों के साथ, दिल्ली के चाणक्य पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान गदर 2 का पहला प्रीव्यू देखा। गदर2 की पूरी टीम उनके रिएक्शन और इमोशन्स से अभिभूत है। गदर एक प्रेम कथा की विरासत इसके दूसरे पार्ट के साथ आगे बढ़ रही है। भगवान की कृपा है। आप लोगों का अनुभव हम 11 अगस्त को देखेंगे।’
इस ट्वीट में जो वीडियो है, उसमें अनिल शर्मा के रियल बेटे और फिल्म के चरणजीत उर्फ जीते यानी उत्कर्ष शर्मा जवानों से सिनेमाहॉल के अंदर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के जोरदार नारे भी लगवा रहे हैं। साथ ही जवानों से कह रहे हैं कि आप ऐसे ही देश की सेवा करते रहिए। हम आर्मी के बारे में ऐसी ही अच्छी-अच्छी फिल्में बनाते रहेंगे।