‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म का हर दिन का कलेक्शन देखें तो पहले दिन यानी 11 अगस्त को ‘गदर 2’ ने 40 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 51 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 38 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी में फिल्म की कमाई बढ़कर 55 करोड़ पहुंच गई। बुधवार को ये 32 करोड़ रहा। गुरुवार को फिल्म की कमाई 23 करोड़ पर आ गई। इसके बाद शुक्रवार को फिल्म ने 20 करोड़ कमाए और शनिवार को फिर से 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।