आने वाले 11 अगस्त को थिएटर्स गुलजार होने वाले हैं। लंबे समय बाद दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। ओएमजी 2 अपने कॉन्टेंट को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुकी है। वहीं गदर को लेकर लोगों में अलग तरह का क्रेज है। दोनों फिल्मों के टिकट्स 10 दिन पहले ही बिकने लगे हैं।
वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, ओएमजी 2 के नैशनल चेन्स में पीवीआर और आइनॉक्स में 1020 टिकट्स बिक चुके हैं। सिनेपोलिस में मंगलवार रात 8 बजे तक 68 टिकट बिके थे। बता दें कि ये बुकिंग फिल्म का ट्रेलर आने से पहले की है। ट्रेलर के बाद एडवांस बुकिंग रफ्तार भी पकड़ सकती है। फिर भी दोनों फिल्मों के लिए होने वाली बुकिंग के ट्रेंड्स को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लोग गदर 2 देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस अपडेट्स और रिव्यूज के लिए जुड़े रहें राजस्थान पत्रिका के साथ।