scriptये हैं बी-टाउन के जिगरी यार, एक की जोड़ी पर उठ चुका है सवाल | friendship day special these bollywood celebs are best friends | Patrika News
बॉलीवुड

ये हैं बी-टाउन के जिगरी यार, एक की जोड़ी पर उठ चुका है सवाल

एक इंटरनेशनल टूर के दौरान आलिया और कैटरीना के बीच जबरदस्‍त दोस्‍ती हो गई।
 
 

Aug 03, 2018 / 12:03 pm

Preeti Khushwaha

friendship day special

friendship day special

एक सच्चा दोस्त जिसकी जगह दूसरा कोई नहीं ले सकता है। उससे भले ही हमारा खून का नाता न हो लेकिन वो हर रिश्ते से बड़ा होता है। अगर दोस्त न हो तो जिंदगी अधूरी सी होती है। आज हम आपको बी-टाउन के ऐसे ही जिगरी यारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो एक दूसरे के लिए जीने मरने तक को तैयार रहते हैं। तो आइए जानते हैं उन जिगरी यारों के बारे में…

दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्‍वामी
फिल्‍म ‘ब्रेक के बाद’ की शूटिंग के दौरान दीपिका और शहाना के बीच गहरी दोस्‍ती हो गई। वहीं एक इंटरव्‍यू के दौरान दीपिका ने उनको अपना बेस्‍ट फ्रेंड कहकर बुलाया था।

friendship day special

शाहरुख खान और काजोल
इन दोनों की ये है बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी है। फिल्म ‘बाजीगर’ के सेट पर पहली बार एकदूसरे से मिले शाहरुख और काजोल आज एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन गए।

आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ
एक इंटरनेशनल टूर के दौरान आलिया और कैटरीना के बीच जबरदस्‍त दोस्‍ती हो गई। दोनों ने टूर के दौरान कई बॉलीवुड नंबर्स पर बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी।

 

friendship day special
अमृता अरोड़ा और करीना कपूर
बॉलीवुड में दोस्‍ती की दूसरी पक्‍की जोड़ी है करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की। इन दोनों की दोस्‍ती भी किसी से छिपी नहीं है। अक्‍सर दोनों तस्वीरें मीडिया में छाई रहती हैं।
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर
अयान और रणबीर की दोस्ती की भी काफी चर्चा होती हैं। ये दोनों इतने पक्के दोस्त हैं कि इनकी दोस्ती को लेकर कई तरह से सवाल भी उठ चुके हैं। अब दोनों बॉलीवुड के डायरेक्‍टर-एक्‍टर काम्‍बो बन गए हैं। दोनों ने मिलकर इंडस्‍ट्री को कई बेहतरीन फिल्‍में भी दीं।
friendship day special

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
2014 में फिल्‍म ‘गुंडे’ में साथ काम करने के बाद रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर में गहरी दोस्‍ती हो गई। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते देखा जाता है।

friendship day special

ऐश्‍वर्या राय और प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की ये दो एक्ट्रेस भी लंबे समय से एकदूसरे की बेस्टफ्रेंड हैं। साल 2008 में प्रीति, ऐश और बच्‍चन फैमिली के साथ वर्ल्‍ड टूर पर भी गई थीं।

friendship day special

फरहान अख्‍तर और रितिक रोशन
फरहान और रितिक दोनों बचपन के दोस्‍त हैं। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद से दोनों की दोस्‍ती और भी ज्‍यादा गहरी हो गई। दोनों की दोस्‍ती का सबूत फिल्‍म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में भी साफ देखने को मिला।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये हैं बी-टाउन के जिगरी यार, एक की जोड़ी पर उठ चुका है सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो