बॉलीवुड

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

कंपनी के अधिकारी मुदित गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए सुजैन को एक
करोड़ 87 लाख दिए जाने के बावजूद जब काम शुरू नहीं हुआ तो कंपनी को उन पर
शक हुआ

Jun 19, 2016 / 09:44 pm

जमील खान

Suzzane Khan

पणजी। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ गोवा पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। रियल स्टेट कंपनी एमजी प्रोपर्टी की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक सुजेन ने स्वयं को
आर्किटेक्ट और डिजायनर बताकर उत्तरी गोवा के तिसवाड़ी इलाके में कंपनी से एक प्रोजेक्ट लिया था। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2013 में सुजैन को एक करोड़ 87 लाख रुपए भी दिए थे, लेकिन उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया।

कंपनी के अधिकारी मुदित गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए सुजैन को एक करोड़ 87 लाख दिए जाने के बावजूद जब काम शुरू नहीं हुआ तो कंपनी को उन पर शक हुआ। कंपनी ने जब काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट में सुजैन का पंजीकरण के बारे में जानकारी ली, तब पता चला कि सुजैन ने कोई पंजीकरण ही नहीं कराया था। गुप्ता के अनुसार कंपनी ने सुजैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.