scriptमाधुरी के डगमगाते करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रही खलनायक, ‘चोली के पीछे’ से मचा दिया था तहलका | film Khalnayak turning point in madhuri dixit career | Patrika News
बॉलीवुड

माधुरी के डगमगाते करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रही खलनायक, ‘चोली के पीछे’ से मचा दिया था तहलका

फेमस निर्माता-निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) को रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म माधुरी के डगमगाते करियर को ऊपर उठाने में भी मददगार रही।

Aug 06, 2021 / 06:05 pm

Pratibha Tripathi

film Khalnayak turning point in madhuri

film Khalnayak turning point in madhuri

नई दिल्ली। 80 के दशक में बनी फेमस निर्माता-निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) को कोई नही भूल पाया है इस फिल्म के बाद से संजयदत्त को मानो खलनायक का नाम ही मिल गया था इतना हीइस फिल्म के एक गाने ने माधुरी दिक्षित के डूबते करियर को बनाने में काफी मदद की थी। आज इस फिल्म के रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक काफी हिट रहे हैं।

choli_ke_piche.jpg

भले ही खलनायक का सबसे चर्चित गाना चोली के पीछे काफी विवादों में रहा लेकिन इसके बाद भी फिल्म के साथ साथ इसके गाने ने बॉक्स ऑफिस में जमकर कमाई की थी। और सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे। संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर , नीना गुप्ता, मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म माधुरी के लिए काफी यादगार साबित हुई क्योंकि इस फिल्म ने ही उनके डगमगाते करियर को ऊपर उठाने में भी मददगार रही।

madhuri1.jpg

माधुरी दीक्षित के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा ‘खलनायक’

माधुरी दीक्षित लगातार फ्लाप हो रही फिल्मो के बाद उनकी झोली में जब फिल्म खलनायक’ आई तो उन्होने बिना सोचे समझे ही इसे साइन कर लिया। कहते हैं कि उस दौरान माधुरी को एक बार से पर्दे पर हिट होने की बेहद जरूरत थी इसके चलते उन्होंने ‘चोली के पीछे..’ जैसा गाने पर फिल्माने पर भी कोई ऐतराज नहीं जताया, और बाद में यही फिल्म माधुरी की किस्मत को चमकाने वाली साबित हुई।

khalnayak.jpg

‘चोली के पीछे..’ गानें की हुई भारी आलोचना

‘खलनायक’ फिल्म के हिट होने में ना केवल गाना ही रहा बल्कि इसका डांस भी लोगों को बेहद पसंद आया था। लोग फिल्म देखने के दौरान पर्दे के सामने ही झूम उठते थे। माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने ने सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया। ‘चोली के पीछे..’ गाने को लेकर जितनी आलोचना हुई उतनी ही हिट होकर लोगों के दिलों में राज करने लगी।

इस गाने के लिए अलका याग्निक और इला अरुण को बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो शानदार कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस फिल्म के गाने ने करोड़ों की कमाई कैसेट और सीडी के बिकने पर हुई।

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की अफवाह

कहते हैं कि फिल्म ‘खलनायक’ में पहले आमिर खान और अनिल कपूर ने भी हाथ अजमाने की कोशिश की थी। लेकिन सुभाष, पहले ही संजय दत्त को फाइनल कर चुके थे। उस दौरान संजय दत्त की निजी जिंदगी में काफी तनाव था उनकी बीमार वाइफ ऋचा शर्मा विदेश में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। तो दूसरी ओर मुंबई में अयोध्या मामले को सांप्रदायिक मामले ठीक नहीं चल रहे थे। इतना ही नही इस फिल्म के बीच ही माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अफेयर की खबरें तेजी से चर्चे में थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / माधुरी के डगमगाते करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रही खलनायक, ‘चोली के पीछे’ से मचा दिया था तहलका

ट्रेंडिंग वीडियो