Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार फाइटर का पत्ता जल्द बॉक्स ऑफिस से साफ हो सकता है। माना जा रहा है कि जितना कलेक्शन फाइचर ने वीकेंड पर किया था अब वीकडेज में उतना ही खराब कलेक्शन कर रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज के सातवें दिन यानी 31 जनवरी बुधवार को 4.45 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 138.45 करोड़ हो सकता है।
‘फाइटर’ हुई सुपरहिट तो ‘वॉर 2’ पर ऋतिक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- कबीर बनना है मुश्किल पर…
फाइटर का 1 हफ्ते का कलेक्शन (25 Janusry to 30 January) पहला दिन- 22.5 करोड़दूसरे दिन- 39.5 करोड़
तीसरा दिन- 27.5 करोड़
चौथा दिन- 29 करोड़
पांचवां दिन- 8 करोड़
छठा दिन- 7.5 करोड़