फातिमा ने कहा,’पहले मैं इस सबसे परेशान होती थी, मुझे बुरा लगता था, क्योंकि मैंने कभी लाइफ में इतने बड़े स्तर पर किसी चीज से नहीं निपटी। ऐसे लोग मेरे बारे में लिख रहे थे, जिनसे मैं कभी नहीं मिली। वे नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। इन सब खबरों को पढ़कर लोग सोचने लगे कि मैं बुरी हूं। आपको लगने लगता है कि कोई आपसे पूछे और आप उसे जवाब दें। इस चीज ने मुझे प्रभावित किया, क्योंकि लोग सोचते थे कि सब ठीक नहीं है। यदि मैं असलियत में गलत हूं तो लोगों को मेरी असलियत जाननी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे गलत इंसान के रूप में देखें।’
आमिर से अफेयर को लेकर पहले भी फातिमा सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। जब मेरे आमिर के साथ लिंकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी तो बहुत अजीब लगा। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी फोटो दिखा रहे हैं। मैंने हेडलाइन पढ़ी, ये जानने के लिए कि माजरा क्या है। मैं इसके बाद बहुत परेशान हो गईं और लगा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए सफाई देनी पड़ेगी।’