अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Anushka Sharma Instagram Picture) से पापा के साथ तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने और पिता (Anushka Sharma Father) के बीच हुई एक बातचीत का किस्सा भी शेयर किया। अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, “मेरे पापा और मेरे बीच एक बातचीत, जब वह बैंगलोर में अपनी पोस्टिंग से पहले मुझे पूर्व विश्वविद्यालय कॉलेज के लिए छोड़ने जा रहे थे। पापा ने कहा- जीवन में हमेशा सही काम करो चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। तुम हमेशा खुश और शांति में रहोगे। मैं- लेकिन मुझे कैसे पता चलेगा कि जीवन में सभी स्थितियों में क्या करना सही है?
पापा- उसके लिए, ज्ञान के लिए प्रार्थना करो। बुद्धिमत्ता सही और गलत के बीच अंतर और सही चीज़ चुनने की ताकत जानने के लिए। अनुष्का शर्मा आगे लिखती हैं, मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी को भी वही बुद्धिमता मिले, जिसके लिए मैं रोज प्रार्थना करती हूं और मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को मेरे जैसे पिता मिलें।” अनुष्का ने इस पोस्ट के लिए अपनी मेहंदी सेरेमनी (Anushka Sharma Mehndi Ceremony) की फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके पापा उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे के मौके पर भी अपनी के साथ बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर भी अनुष्का की शादी के किसी फंक्शन के दौरान की है। तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा था, आई लव यू मां। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।