एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मस्त लग रहा है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की खिल्ली उड़ती देख अजय देवगन की कंपनी ने झाड़ा पल्ला?
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने केसरिया गाना कभी देखा नहीं मुझे लगा सच में यही गाना फिल्म में है।इसके अलावा तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या रिमेक्स कर दिया।
हालांकि केसरिया का ये इकलौता वर्जन नहीं है इसके अलावा गाने को कई और बॉलीवुड गानों के साथ सिंक किया गया है जो देखने में काफी मजेदार हैं यहां देखें और वीडियोज।
आर्टिस्ट का कहना था कि इस गाने की धुन को दो गानों से कॉपी किया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट की मिमिक्री करके वाली चांदनी नाम की एक आर्टिस्ट हैं। इन्होंने आलिया की नकल उतारकर खूब वाह वाही बटोरी थी।
उन्होंने बताया कि ‘गाने का शुरुआती हिस्सा ‘हैरी मेट सेजल’ के गाने ‘हवाएं’ से मिलता है और गाने का ही दूसरा हिस्सा ‘लारी छूटी’ नाम के गाने से मिलता है। ये गाना ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ का है’।