चेतन भगत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि “आज का बजट सुधार की बढ़ता हुआ है। यह एक ऐसा बजट है जो उत्पादक क्षेत्रों में खर्च को बढ़ाता है। वहीं एक ऐसा बजट जो टैक्स को कम करने की कोशिश करता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो महामारी के बीच यह एक अच्छा बजट तैयार किया गया है। इस बजट के जरिए साल 2021 की भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। अतं में चेतन भगत ने बजट की तारीफ करते हुए बजट को बहुत अच्छा बताया।” चेतन भगत के ट्वीट को पढ़ आम जनता भी कमेंट कर अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बजट 2021 पर एक नज़र डालें तो इस बार सरकार की ओर से हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। जहां पहले हेल्थ सेक्टर का बजट 94000 करोड़ था। वहीं इस साल इसे बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया है। वहीं महामारी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने 35, 000 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव टीकाकरण के लिए रखा है। इस बजट में रोड और हाइवेज को लेकर कई प्रकार की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं। वहीं टैक्स को लेकर इस बार सरकार ने बुजुर्गों को एक खास तोहफा दिया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति 75 साल से ऊपर का है और जिनकी सैलरी बस पेंशन या ब्याज से होती है, उन्हें अब टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करना होगा।