बॉलीवुड

60 साल की हुईं अभिनेत्री Sangeeta Bijlani, salman khan के साथ अफेयर को लेकर रही चर्चे में..

मशहूर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)ने 9 जुलाई गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया
संगीता बिजलानी (sangeeta bijlani affair salman khan)करने वाली थी सलमानखान के साथ शादी

Jul 10, 2020 / 03:03 pm

Pratibha Tripathi

sangeeta bijlani affair salman khan

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के साथ बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर रही संगीता बिजलानी (Famous actress Sangeeta Bijlani) 9 जुलाई को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद भी यह एक्ट्रेस ( Sangeeta Bijlani) खूबसूरती के मामले में आज भी वो आज की एक्ट्रेस को मात देने मे पीछे नही है। एक समय ऐसा भी था जब उनकी (sangeeta bijlani salman khan love story)खूबसूरत अदां के दीवाने सल्लू मियां रहा करते थे। कोरोना महामारी के कारण संगीता(Sangeeta Bijlani cuts her birthday cake) ने अपने जन्मदिन को बेहद साधारण तरीके से मनाया। घर पर रहकर अपने पिता के साथ केक काटकर इस खास दिन खास बनाया। अभिनेत्री संगीता ने (Sangeeta Bijlani share pics on instagram) इंस्टाग्राम पर केक काटते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में अभिनेत्री संगीता केक काटती हुई नजर आ रही हैं। और अभिनेत्री के पिता बेटी के लिए जन्मदिन मुबारक का गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। संगीता ने इस पल को बेहद अनमोल बताया है. उसने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ”और मेरे जन्मदिन का जश्न शुरू हो गया है. मेरे प्यारे पिता ने मेरे लिए एक सुंदर गीत गाया। ”

बता दे कि सलमान खान के साथ इनका अफेयर काफी लंबे समय तक चला था। यहं तक कि यह जोड़ी शादी के बंधन में भी बंधने जा रही थी। जिसका खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि उनकी शादी संगीता के साथ होने वाली थी जिसके शादी के कार्ड तक छपवा लिए थे। बताया जाता है कि 27 मई साल 1994 को दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन तभी खबर आई कि सलमान खान,सोमी अली को डेट कर रहे थे जिसकी वजह से संगीता ने सलमान खान से शादी करने को इंकार कर दिया था।

सलमान से रिश्ता टूट जाने के बाद इस एक्ट्रेस ने साल 1996 को पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता रहे भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी। हालांकि यह शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 60 साल की हुईं अभिनेत्री Sangeeta Bijlani, salman khan के साथ अफेयर को लेकर रही चर्चे में..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.