script‘श्री कृष्णा’ का पुन: प्रसारण, सत्यभामा (शशि शर्मा) की पुराने यादें हुई ताजा, कहा-हमें भगवान समझने लगे थे लोग | Exclusive interview of Shri krishna Actress Shashi sharma | Patrika News
बॉलीवुड

‘श्री कृष्णा’ का पुन: प्रसारण, सत्यभामा (शशि शर्मा) की पुराने यादें हुई ताजा, कहा-हमें भगवान समझने लगे थे लोग

एक्ट्रेस शशि शर्मा ने पत्रिका एंटरटेमेंट के साथ विशेष बातचीत में शेयर किए शो से जुड़ी यादें

May 06, 2020 / 01:01 pm

Mahendra Yadav

shashi sharma

shashi sharma

लॉकडाउन के दौरान कई पुराने टीवी शो फिर से प्रसरित किए जा रहे हैं। ये शो पहले भी दर्शकों को पंसद आते थे और पुन: प्रसारण होने पर भी उसी चाव से देख रहे हैं। टीवी और फिल्म अभिनेत्री शशि शर्मा भी महाभारत, श्री कृष्णा, शक्तिमान जैसे शो में काम कर चुकी हैं,जो अब फिर से प्रसारित हो रहे हैं। अभिनेत्री ने पत्रिका एंटरटेमेंट से विशेष बातचीत में शो से जुड़े अपने अनुभव और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की।
'श्री कृष्णा' का पुन: प्रसारण, सत्यभामा (शशि शर्मा) की पुराने यादें हुई ताजा, कहा-हमें भगवान समझने लगे थे लोग

किया था सत्यभामा का रोल
रामायण के बाद दूरदर्शन पर श्री कृष्णा सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू हुआ है। इसमें शशि शर्मा ने सत्यभामा का किरदार निभाया है। इसके पुन: प्रसारण से अभिनेत्री की पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि हम बडौदा शूटिंग करने जाते थे। उस वक्त लोग हमें भगवान ही समझने लगे थे। वे हमारे पैर छूते थे। यह अजीब लगता था लेकिन यह लोगों की आस्था थी।’

मील का पत्थर साबित हुआ ‘टीपू सुलतान’

शशि ने बताया कि वे जयपुर में थियेटर करती थीं। दो—तीन राजस्थानी फिल्मों में भी काम किया। उस दौरान थियेटर में उनकी राजस्थानी फिल्म ‘चांदा थारै चांदणे’ लगी थी। उसी दौरान सामोद में टीवी शो ‘टीपू सुलतान’ की शूटिंग चल रही थी। अकबर खान ने मेरी फिल्म का पोस्टर देखकर मुझे मिलने के लिए बुलाया और महारानी मैसूर के रोल के लिए मुझे फाइनल कर लिया गया। यह किरदार बहुत प्रसिद्ध हुआ, लोगों का बहुत प्यार मिला। यह शो मेेरे लिए मील का पत्थर साबित हुआ। यहीं से इंडस्ट्री में मेरी जर्नी शुरू हुई।’
'श्री कृष्णा' का पुन: प्रसारण, सत्यभामा (शशि शर्मा) की पुराने यादें हुई ताजा, कहा-हमें भगवान समझने लगे थे लोग

करीब 200 फिल्में और 250 टीवी शो
शशि शर्मा ने लगभग 32 के कॅरियर में अभी तक करीब 200 फिल्मों में काम किया है और तकरीबन 250 शो किए हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में होगी प्यार की जीत, क्रोध, हमारा दिल आपके पास है, राजा की आएगी बारात, महेंदी, अर्जु्न पंडित, बादशाह और अन्य कई फिल्में शामिल हैं। पिछले दिनों शशि टीवी के पॉपुलर शो सुहानी सी एक लड़की में नजर आई थीं।

किरदार से समझौता नहीं

एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने किरदार से कभी समझौता नहीं करती। उन्होंने बताया, किसी भी फिल्म या शो करने के लिए सबसे जरूरी होता है मेरा किरदार। मैं अपने किरदार से समझौता नहीं करती। इसके बाद महत्वपूर्ण है कहानी और उस प्रोजेक्ट के निर्माता—निर्देशक कौन हैंं।


कर्मवीरों का सम्मान होना ही चाहिए

पत्रिका के ‘कर्मवीर अवॉर्ड’ की सराहना करते हुए शशि ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है और कर्मवीरों का सम्मान होना ही चाहिए। ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा कर रहे हैं। ऐसे कारोना वॉरियर्स को मैं दिल से सलाम करना चाहती हूं और धन्यवाद देना चाहती हूं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘श्री कृष्णा’ का पुन: प्रसारण, सत्यभामा (शशि शर्मा) की पुराने यादें हुई ताजा, कहा-हमें भगवान समझने लगे थे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो