मुंबई में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस ( Coroanvirus spread in mumbai ) के बीच शूट कर आर्टिस्ट (People react on artist ) को देख सोशल मीडिया ( Feedback on social media ) पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शो में कलाकारों को शिल्ड पहने देख ट्रोलर्स ( Artist troll for wearning shield ) फनी मिम्स बनाकर लगातार कमेंट ( People comment Funny comment memes ) on कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये रिश्ता क्या कहलाता है? वैज्ञानिक अभी भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं।” वहीं अन्य ने लिखा, “यहां तक की कोविड-19 भी ये रिश्ता क्या कहलाता है को नहीं रोक सकता।”
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ( Actress Shivangi Joshi ) का कहना है कि ‘उन्हें अभिनय करना काफी पसंग है। इसके पीछे उनके प्रशंसकों का बहुत ( Shivangi fans support her ) बड़ा हाथ है। सभी पेशे थकाऊ होते हैं। यह पूरी तरह से लोगों पर निर्भर करता है, और इस बात पर निर्भर करता है कि लोग अपने लिए कितना वक्त ( People giving them time ) निकालते हैं। इस इंडस्ट्री में अपने लिए वक्त निकालना काफी आवश्यक है। उदाहरण देते हुए वह निरंतर शूटिंग के बाद फिल्म देखने या परिवारिक कार्यक्रम में जाती रहती है।”