scriptबिग बॉस 14 में दिवाली का धमाल, शो के कंटेंस्टेंट मना रहे जश्न…. | Diwali celebration in big boss 14 with salman khan | Patrika News
बॉलीवुड

बिग बॉस 14 में दिवाली का धमाल, शो के कंटेंस्टेंट मना रहे जश्न….

बिग बॉस 14 में दिवाली का धमाल, शो के कंटेंस्टेंट मना रहे जश्न

Nov 14, 2020 / 08:47 pm

Subodh Tripathi

बिग बॉस 14

बिग बॉस 14

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 14 में दिवाली का जश्न धूमधाम तरीके से मनाया जा रहा है। क्योंकि कंटेंस्टेंट फैंस का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड वार में शो के अंदर दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बिग बॉस के अधिकारिक इंस्टाग्राम से एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें घर के अंदर दिवाली का सेलिब्रेशन हो रहा है। शो में कंटेंस्टेंट निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक अपने डांस से सबका दिल चुराती नजर आ रही है। साथ ही कुछ लोग आंसू बहाते भी दिखे, शो के होस्ट सलमान खान भी इस एपिसोड में स्पेशल लुक में नजर आ रहे हैं। क्योंकि उनके साथ इस एपिसोड में कुछ खास मेहमान और कंटेंस्टेंट भी रहेंगे। यह शो नाच गानों के बीच धमाकेदार होगा। क्योंकि शो के साथ ही दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है । आपको बता दें कि बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है जिसकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss14?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss14?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिग बॉस 14 में दिवाली का धमाल, शो के कंटेंस्टेंट मना रहे जश्न….

ट्रेंडिंग वीडियो