script‘वो सुसाइड नहीं था..’ 31 साल बाद दिव्या भारती की मौत की सच्चाई आई सामने, एक्टर ने बता दिया सच | Divya Bharti did not commit suicide rang film actor kamal sadanah told truth she drunk | Patrika News
बॉलीवुड

‘वो सुसाइड नहीं था..’ 31 साल बाद दिव्या भारती की मौत की सच्चाई आई सामने, एक्टर ने बता दिया सच

Divya Bharti Suicide News: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत के 31 साल बाद उनके दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या नहीं की थी।

Apr 13, 2024 / 01:02 pm

Priyanka Dagar

bollywood_divya_bharti_did_not_commit_suicide_kamal_sadanah_told_truth_of_actress_death.jpg

दिव्या भारती की मौत की सच्चाई आई सामने

Divya Bharti Suicide News: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती के दोस्त ने उनकी मौत की सच्चाई बताई है। दिव्या भारती के दोस्त कमल सदाना ने बताया है कि दिव्या भारती ने सुसाइड नहीं किया था, उनके पास कोई रीजन ही नहीं था कि वो सुसाइड करें। अब उनकी सच्चाई जानने के बाद उनके फैंस हैरान हो रहे हैं।
कमल सदाना ने एक इंटरव्यू में बताया, “दिव्या भारती ने सुसाइड नहीं किया था। वो ऐसा कर ही नहीं सकती थीं क्योंकि वो काफी चुलबुली लड़की थीं और हमेशा टेंशन फ्री रहती थीं, छोटी उम्र में ही उनके सामने फिल्मों की लाइन लगी हुई थी। इसलिए उनके पास कोई कारण ही नहीं था कि वह आत्महत्या करें। हां, जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन दिव्या भारती नशे में थीं। जिस वजह से उनका पैर स्लिप हो गया और वह गिर गईं। आत्महत्या का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है।”
यह भी पढ़ें

नयनतारा ने ‘जवान’ फिल्म के 7 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शाहरुख खान को महिलाओं का सम्मान…

kamal_sadanah.jpg

दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को मुंबई में हुई थी। उस समय एक्ट्रेस की उम्र महज 19 साल थी और वह फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी थी। जब एक्ट्रेस की मौत की खबरें आईं तो उनके पति पर दिव्या भारती को मारने के आरोप लगे थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वो सुसाइड नहीं था..’ 31 साल बाद दिव्या भारती की मौत की सच्चाई आई सामने, एक्टर ने बता दिया सच

ट्रेंडिंग वीडियो