दिशा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खुद हैंडल करती हैं। वह इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर दिन वह कभी जिम की, कभी डांस की तो कभी सेट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल में वह अपने एक वीडीयो में स्टंट करती दिखाई दे रही थीं। दिशा इस वीडियो में ‘फ्रंट फ्लिप’ मार रही हैं।
वे अपने कोच के साथ हैं और बेहतरीन फ्लिप मार रही हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों में दिशा एक्टर टाइगर श्रॅाफ के साथ फिल्म बाघी 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद से तो मानों उनकी किस्मत ही चमक गई। अब वह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म भारत में मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म में न सिर्फ सलमान बल्कि प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार निभाएंगी।
सलमान निभाएंगे 70 साल के बूढ़े का किरदार
इस फिल्म में सलमान 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े आदमी तक का किरदार अदा करेंगे। यानी की इस फिल्म में वह अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही फिल्म में स्पेशल इफेक्ट भी होंगे।यही वजह है कि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है।