scriptकिसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए | Diljit Dosanjh Reached Sindu Border He donated 1 Crore For Farmers | Patrika News
बॉलीवुड

किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए

सिंधु बॉर्डर पहुंचे पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh )
किसानों के लिए किया एक करोड़ का दान
सरकार से किसानों की मांग पूरा करने की कही बात

Dec 05, 2020 / 07:37 pm

Shweta Dhobhal

Diljit Dosanjh Reached Sindu Border He donated 1 Crore For Farmers

Diljit Dosanjh Reached Sindu Border He donated 1 Crore For Farmers

नई दिल्ली। जब से किसान आंदोलन शुरु हुआ है। तब से ही पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ किसानों के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं। काफी लंबे समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत और दिलजीत के बीच जुबानी जंग शुरु है। तो वहीं आज किसानों को सपोर्ट करने के लिए दिलजीत आज सिंधु बॉर्डर पहुंच गए हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित भी किया है। यही नहीं ठंड में रह रहे किसानों की हालत देख उन्होंने करोड़ों का दान भी दिया है, ताकि वह गर्म कपड़े ले सकें।

यह भी पढ़ें

जयललिता की पुण्यतिथि पर Kangana Ranaut ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Photos

https://twitter.com/ANI/status/1335194841450307587?ref_src=twsrc%5Etfw

किसानों को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कहा कि ‘किसानों और उनका बस केंद्र से यही अनुरोध है कि ‘किसानों की मांगों को वह पूरा कर दें। प्रदर्शन कर रहे सभी किसान शांति से बैठे हैं और इस समय पूरा देख उनके साथ है। दिलजीत ने सभी किसानों को सलाम किया। साथ ही एक नए इतिहास रचने की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस इतिहास को आगे बच्चों को सुनाया जाएगा।’

 

यह भी पढ़ें

कंगना से झगड़ा करने के बाद Diljit Dosanjh की फैन फॉलोइंग बढ़ी, गलत टिप्पणी करने पर छिड़ी थी बहस

https://twitter.com/ANI/status/1335199063566819328?ref_src=twsrc%5Etfw

दिलजीत ने आगे कहा कि ‘वह वहां कुछ कहने के लिए नहीं बल्कि सुनने के लिए आए हैं। वह हरियाणा और पंजाब के तमाम किसानों को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने एक नया इतिहास रचा है।’ किसानों को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कंगना की चुटकी लेते हुए कहा कि ‘वह हिंदी में इसलिए बोल रहे हैं ताकि किसी को बाद में गूगल ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस आंदोलन में किसानों के लिए अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं हो रही है और ना ही किसी भी तरह से इसे भटकाया जा रहा है। किसानों की जो भी मांग हैं, सरकार उन्हें जल्द से जल्द पूरा करे। प्रदर्शन के दौरान किसान शांति से बैठे हैं। यहां कोई शख्स ऐसा नहीं है जो खून खराबे की बात कर रहा हो। ट्विटर पर अक्सर ऐसी बातें होती रहती हैं और उन्हें घुमा दिया जाता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो