रोमांटिक सॉन्ग में जुबिन नौटियाल के साथ ध्वनि की जुगलबंदी
ध्वनि के पहले रिलीज हुए सॉन्ग्स ‘लेजा रे’, ‘वास्ते’ और हाल की हिट ‘बेबी गर्ल’ आज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अपबीट ‘बेबी गर्ल’ से अलग, ‘नयन’ एक सोलफुल रेंडीशन है, जो कि पॉप्युलर गुजराती नंबर ‘नयन ने बाँध राखि’ के आसपास बनाया गया है। रोमांटिक सॉन्ग में जुबिन नौटियाल ( Jubin Nautiyal ) के साथ ध्वनि ने अपनी आवाजें दी हैं। इस सॉन्ग को मनोज मुंतशिर ( Manoj Muntashir ) ने लिखा है। डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज के म्यूजिक ने इस मेलोडियस ट्रैक को ताजगी दी है। डायरेक्टर जोड़ी- राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा इसे मुंबई में शूट किया गया था।
‘प्यार में विश्वास करने और हार न मानने वाला सॉन्ग’
ध्वनि का कहना है,’नयन मेरे लिए एक बहुत ही स्पेशल सॉन्ग है। इस पॉप्युलर सॉन्ग की शुरुआत मेरी मातृभाषा में हुई और मनोज सर के साथ चेत और लिजो ने इसे खास बना दिया है। यह प्यार में विश्वास करने और हार न मानने वाला सॉन्ग है। 2020 हर किसी के लिए विभिन्न तरीकों से एक कठिन वर्ष रहा है, यह इसे अलविदा कहने और स्नेह बढ़ाने का मेरा तरीका है।’
बता दें कि 7 दिसंबर को प्रीमियर हुआ यह सॉन्ग 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा व्यूज पर ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग को 5 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं। हालांकि नापसंद करने वालों की संख्या 18 हजार है।
टी-सीरीज के भूषण कुमार कहते हैं,’हम ऐसे म्यूजिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हर उम्र की ऑडियंस को आकर्षित करता है। ध्वनि एक टेलेंटेड सिंगर हैं, जो कई यंगस्टर्स द्वारा तारीफें बटौर रही हैं।’ राधिका विनय बताती हैं,’जब हमने नयन को सुना,तो इसने हमें कॉलेज रोमांस की याद दिला दी। इसे सुनकर ऐसा लगता है कि यह हर लड़की/लड़के की कहानी है। वीडियो आपको प्यार में विश्वास दिलाएगा।’