oमीडिया में क्या रिपोर्ट चली थी
हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि देव आनंद के जुहू स्थित इस बंगले को परिवार ने 350 से 400 करोड़ रुपए बेचा गया है। बंगले को एक रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा है जो इसे तोड़कर इसकी जगह 22 मंजिला टावर बनाएगी। इस बंगले के बिकने की बात सामने आने के बाद अब खुद देव आनंद के भतीजे ने इसे पूरी तरह से गलत करार दे दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि आगे ऐसी खबरें आई तो हम इस पर लीगल एक्शन की भी सोच सकते हैं।