वीडियो में दीपिका (Deepika Padukone) मालती के रूप में दिख रही हैं। उनके साथ कुछ एसिड अटैक पीड़िताएं भी हैं, सब अलग-अलग जगहों पर जाते हैं ये देखने के लिए कि लोग उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे? दीपिका का वीडियो समाज के नजरिए पर एक कटाक्ष कर रहा है। वीडियो की शुरुआत में दीपिका कहती हैं कि लोग उन्हें बहुत प्यार देते हैं लेकिन वही लोग किसी एसिड अटैक पीड़िता के साथ कैसा बिहेव करेंगे? कई सारे कैमरों के बीच लोगों के रिएक्शन्स रिकॉर्ड हो जाते हैं। लोगों को इस बार की कोई जानकारी नहीं थी कि वो दीपिका हैं इसीलिए कई लोग दीपिका को बुरे तरीके से घूरते हैं वहीं कुछ लोग नॉर्मेल व्यवहार करते हुए दिखाई दिए।
वीडियो के लास्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कहती हैं- आज पुरा दिन बिता कर ये जाना के कुछ नजर के सामने होता है पर दिखता नहीं है, नजरिया बदलना जरूरी है। बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है।