पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने इमोशनल पोस्ट लिखा है- कि ‘छपाक’ असल में मेरे करियर की सबसे मुश्किल मूवी थी। ये मेरे लिए केवल फिल्म नहीं बल्कि ये एक आंदोलन है जिसने खूबसूरती की असली परिभाषा और हमारी समझ को सुधारने के लिए चुनौती देने में कामयाब रही। इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा जिन सबसे खूबसूरत लोगों को हमने जाना है, वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने असल में संघर्ष के बाद भी अपना रास्ता ढूंढ निकाला। ऐसे व्यक्तियों की हमेशा प्रशंसा करनी चाहिए। क्योंकि जिंदगी में इतना कुछ होने के बावजूद भी उनके अंदर जीवन को समझने की ताकत है।
बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ ( Chhapaak ) की रिलीज़ से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू ( JNU ) में हुए स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से चर्चा में रही थीं। इसके बाद उनको और उनकी फ़िल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। जिसका असर साफ उनकी फिल्म पर दिखाई दिया