गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले फराह खान ( Farah Khan ) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ ( satte pe satta ) के रीमेक में ऋतिक और दीपिका के एक साथ आने की अटकलें सामने आई थीं। हालांकि फिर ऋतिक ने इस फिल्म के करने से इनकार कर दिया।
अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस एसिड अटैक विक्टिम पर आधारित फिल्म ‘छपाक’ ( chapaak ) में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ( Meghna Gulzar ) ने किया है।