फिल्म में काम देने के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी सोने की मांग, एक्ट्रेस बोली- ‘मैं कई रातों तक तडपती रही दीपिका पादुकोण को सलाह देने के अलावा बाबा ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानी NRC पर भा बात की। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को सीएए का फुल फॉर्म तक नहीं पता है, वे आज इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद कह चुके हैं कि यह कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिये नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिये बनाया गया है। फिर भी लोग आग लगाये जा रहे हैं।’ और एनआरसी के नाम पर देश में अराजकता फैला रहे हैं।इतना ही नहीं भ्रम फैलाने वाले लोग ‘जिन्ना वाली आजादी’ के नारे तक लगा रहे हैं। अब “जिन्ना वाली आजादी” का नारा कहां से आ गया? ऐसे विरोध प्रदर्शनों से देश और इसके संस्थानों की छवि खराब होती है।