बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा प्रकाश ने KWAN टैलेंट एजेंसी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने ये रिजाइन कंपनी को 21 अक्टूबर को दिया था। करिश्मा, दीपिका के लिए बतौर मैनेजर काम कर रही थीं। साथ में वो कुछ और भी सेलेब्स को मैनेज कर रही थीं। करिश्मा KWAN की कर्मचारी थी लेकिन अब वो इसका हिस्सा नहीं हैं।
वहीं एनसीबी करिश्मा को लंबे वक्त से ट्रैक करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। जिसके बाद जांच एजेंसी ने उनकी मां को नया समन जारी सौंपा है। बता दें कि करिश्मा का नाम किसी ड्रग पैडलर ने लिया था जिसके बाद एनसीबी ने उनके घर छापेमारी की थी। इस दौरान करिश्मा के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी। हालांकि करिश्मा घर से गायब थीं। उसके बाद से एनसीबी करिश्मा को पूछताछ के लिए कई बार समन कर चुकी है। लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। करिश्मा को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। उस वक्त दीपिका और करिश्मा को आमने सामने बिठाकर सवाल जवाब किए गए थे। दोनों ने ही बिल्कुल एक जैसे जवाब दिए थे।