ऐसी है ‘द इंटर्न’ की कहानी
‘द इंटर्न’ में एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है जो एक आॅनलाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है। यहां उसे एक युवा लड़की के साथ काम करने को कहा जाता है। शुरूआत में दोनों की बनती नहीं है, लेकिन बाद में अच्छे सहकर्मी बन जाते हैं। इस कहानी में कामकाज के दौरान सहकर्मियों का व्यवहार और रिलेशनशिप को उजागर किया गया है। इस हॉलीवुड मूवी के हिन्दी संस्करण में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
अपने इस नए प्रोजेक्ट पर दीपिका का कहना है कि ‘द इंटर्न’ के रिमेक की कहानी इंटिमेट और रिलेशनशिप पर आधारित मूवी है। आॅफिस वर्क की ये कहानी वर्तमान दौर के अनुसार है। उन्होंने कहा कि मैं एक लाइट और कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्म की कहानी इस पर फिट बैठती है। मैं इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
आपको बता दें कि दीपिका इस मूवी में एने हैथवे और ऋषि कपूर रॉबर्ट डी नीरो का किरदार निभाएंगे। इस मूवी के लिए एज्यूर एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स ने हाथ मिलाया है।