आपको बता दें की इस घटना से ‘दबंग’ सलमान खान भी काफी नराज दिखे हैं। हाल ही में फिल्म के कार्यक्रम के दौरान सलमान का गुस्सा रेप मामले पर सभी ने देखा है लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जब यह सवाज पूछा गया तो उनका जवाब ना देना, सवाल को पूरी तरह से इग्नोर कर निकल जाना, वहां पर मौजूद लोगों को हैरान कर गया।
फिल्मों में स्टार्स के पहननें वाले शानदार आउटफिट्स के बारे में जानें, आखिर कहां जाते हैं ये कपड़े?
हम सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण हर बड़े मुद्दों को लेकर कई विषयों पर मुखर होकर बोलती रही हैं। पर देश की इस घटना ने हर किसी के मन को न सिर्फ विचलित किया है बल्कि आरोपियों को फांसी की मांग तक की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इतने संवेदनशील मुद्दे पर दीपिका की संवेदना किसी को कही भी नजर नहीं आई।