नाइट क्लब में पार्टियों का था शौक:
फिरोज खान अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंज्वॉय करना पसंद करते थे। वहीं सुनने में आता है कि वह शादी के पहले काफी रंगीन मिजाज के माने जाते थे। उन्हें नाइट क्लब में पार्टियां करने का काफी शौक था। वहीं उन पार्टीज में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होते थे। वहीं एक एैसी ही पार्टी में उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले से ही सुंदरी की शादी हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया था। जिसके बाद फिरोज और सुंदरी ने साल 1965 में शादी कर ली। वहीं दोनों के दो बच्चे लैला और फरदीन खान हुए।
शादीशुदा होते भी रहा इस लड़की से अफेयर:
सुंदरी की लाइफ में उस वक्त तूफान आया जब फिरोज की जिंदगी में दूसरी औरत की एंट्री हुई। ये लड़की थी मशहूर धनराजगिर परिवार की बेटी ज्योतिका धनराजगिर। ज्योतिका एयरहोस्टेस थीं और उनके पिता महाराजा महेंद्रगिर धनराजगिर थे। जब फिरोज की पत्नी को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। इसके बाद दोनों एक ही घर में तो रहते थे लेकिन अंजानों की तरह।
एक ही घर में रहते थे अलग-अलग:
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सुंदरी ने कहा था, ‘मैं और फिरोज अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे। फिरोज ज्यादातर समय बेंगलुरु में किसी लड़की के साथ ही रहते थे।’ वहीं कुछ दिनों बाद ही फिरोज सबको छोड़कर ज्योतिका के साथ बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए थे। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशन में रहे। एक बार जब ज्योतिका ने शादी की बात की तो फिरोज मुकर गए। जिसके बाद ज्योतिका लंदन में शिफ्ट हो गईं। वहीं दूसरी तरफ शादी के 20 साल बाद साल 1985 में फिरोज खान और सुंदरी के बीच तलाक हो गया।