scriptइस राजकुमारी के प्यार में पागल था ये एक्टर, पत्नी और 2 बच्चों को अकेलाा छोड़ 10 साल उसके साथ रह लिव-इन में और फिर एक दिन… | Death Anniversary: Unknown Facts about Feroz Khan peosonal life | Patrika News
बॉलीवुड

इस राजकुमारी के प्यार में पागल था ये एक्टर, पत्नी और 2 बच्चों को अकेलाा छोड़ 10 साल उसके साथ रह लिव-इन में और फिर एक दिन…

एक्टर नाइट क्लब में पार्टियां करने का काफी शौक था। वहीं उन पार्टीज में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होते थे।

Apr 27, 2019 / 01:21 pm

Preeti Khushwaha

Feroz Khan

Feroz Khan

फिल्म इंडस्ट्रर में ‘काऊब्वॉय’ के नाम से मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूस Feroz Khan की कल यानी 25 अप्रेल को डेथ एनिवर्सी ( Death Anniversary) है। फिरोज खान को आज भी स्टाइलिश हीरो के तौर पर याद किया जाता है। वह जितना अपनी प्रोफेश्नल लाइफ के चलते चर्चा में रहे उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से भी मशहूर रहे हैं। वह काफी रंगीन मिजाज का शख्स रहे हैं। आज हम आपको उनक लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।

Feroz Khan

नाइट क्लब में पार्टियों का था शौक:
फिरोज खान अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंज्वॉय करना पसंद करते थे। वहीं सुनने में आता है कि वह शादी के पहले काफी रंगीन मिजाज के माने जाते थे। उन्हें नाइट क्लब में पार्टियां करने का काफी शौक था। वहीं उन पार्टीज में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होते थे। वहीं एक एैसी ही पार्टी में उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले से ही सुंदरी की शादी हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया था। जिसके बाद फिरोज और सुंदरी ने साल 1965 में शादी कर ली। वहीं दोनों के दो बच्चे लैला और फरदीन खान हुए।

Feroz Khan

शादीशुदा होते भी रहा इस लड़की से अफेयर:
सुंदरी की लाइफ में उस वक्त तूफान आया जब फिरोज की जिंदगी में दूसरी औरत की एंट्री हुई। ये लड़की थी मशहूर धनराजगिर परिवार की बेटी ज्योतिका धनराजगिर। ज्योतिका एयरहोस्टेस थीं और उनके पिता महाराजा महेंद्रगिर धनराजगिर थे। जब फिरोज की पत्नी को उनके इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। इसके बाद दोनों एक ही घर में तो रहते थे लेकिन अंजानों की तरह।

Feroz Khan

एक ही घर में रहते थे अलग-अलग:
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सुंदरी ने कहा था, ‘मैं और फिरोज अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे। फिरोज ज्यादातर समय बेंगलुरु में किसी लड़की के साथ ही रहते थे।’ वहीं कुछ दिनों बाद ही फिरोज सबको छोड़कर ज्योतिका के साथ बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए थे। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशन में रहे। एक बार जब ज्योतिका ने शादी की बात की तो फिरोज मुकर गए। जिसके बाद ज्योतिका लंदन में शिफ्ट हो गईं। वहीं दूसरी तरफ शादी के 20 साल बाद साल 1985 में फिरोज खान और सुंदरी के बीच तलाक हो गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस राजकुमारी के प्यार में पागल था ये एक्टर, पत्नी और 2 बच्चों को अकेलाा छोड़ 10 साल उसके साथ रह लिव-इन में और फिर एक दिन…

ट्रेंडिंग वीडियो