‘क्रिमिनल जस्टिस’ के पहले सीजन में जैकी श्रॉफ, विक्रांत मैसी भी नजर आए थे। वहीं वकील बने माधव मिश्रा (Madhav Mishra) तो लोगों को अलग ही भाया था। पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो लोगों से बड़े केस मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंकज इस वीडियो में ये भी बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी शादी हो चुकी है। पत्नी के किरदार में ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला के होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, दूसरे सीजन का नाम ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोस्ड डोर्स’ (Criminal Justice: Behind Closed Doors) नाम रखा गया है।
पंकज त्रिपाठी ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ठोकनी हो कंप्लेंट या फाइल करनी हो पेटिशन, लॉयर माधव मिश्रा इज गुड डिसिजन! उनका ये वीडियो सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है। हॉटस्टार पर ये वेबसीरीज रिलीज होगी। पंकज का हर किरदार लाजवाब होता है। अब माधव मिश्रा फिर से क्या नया करने आ रहे हैं इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।