वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को इस वीडियो में डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वक्त बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में सभी स्टार घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। शाहिद कपूर की इस वीडियो को देखकर फैंस उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर कुछ दिन पहले फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग को भी कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शाहिद कपूर ने ट्वीट करके दी। शाहिद ने अपने ट्वीट में लिखा था- “इस समय इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। टीम ‘जर्सी’ की शूटिंग को सस्पेंड कर रहे हैं ताकि सभी यूनिट सदस्यों को अपने परिवार के साथ और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जिम्मेदार रहे और सुरक्षित रहें।”