उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर मैं शीघ्र ही आपको अपना अनुभव बताउंगी, ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही जानकारी पता चले। जोआ मोरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए खुद को नजर आए लक्षण के बारे में लिखा है।
मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी। जिसे आसानी से सहा जा सकता है। अगर कोई रेस्ट करें। उन्होंने बताया कि प्राणायाम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्दी घर वापस आ सकूं।
जोआ ने इस पोस्ट के साथ अस्पताल में चल रहे अपने ट्रीटमेंट के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि यहां की डॉक्टर नर्सेस और हास्पिटल के बाकी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। इनकी जितनी तारीफ करुं कम है। मैं देख रही हूं कि वह अपने प्रोटेक्टिव सूट में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं है। लेकिन इसके बावजूद लगातार काम कर रहे हैं। हमारा इलाज कर रहे हैं यह लोग असली हीरो हैं। अपने डॉक्टर सौरभ का जिक्र करते हुए कहा है कि मैं उनकी काफी शुक्रगुजार हूं।