scriptSushant Singh की मौत पर Sanjay Nirupam ने उठाया सवाल, ‘छिछोरे हिट होने के बाद क्यों हटाया फिल्मों से!’ | Congress Leader Sanjay Nirupam Tweet On Sushant Singh Rajput Death | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant Singh की मौत पर Sanjay Nirupam ने उठाया सवाल, ‘छिछोरे हिट होने के बाद क्यों हटाया फिल्मों से!’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ( Congress leader Sanjay Nirupam ) ने किया ट्वीट
कहा इंडस्ट्री की निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smriti Irani ) ने भी ट्वीट कर जताया दुख

Jun 16, 2020 / 10:00 am

Shweta Dhobhal

Congress Leader Sanjay Nirupam Tweet On Sushant Singh Rajput

Congress Leader Sanjay Nirupam Tweet On Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। बॉलीवुड में मात्र छह सालों में सफलता हासिल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। जिंदगी के ऐसे मुकाम पर पहुंचने के बाद आत्महत्या ( Sushant Singh Commit Suicide ) करना इस प्रश्न ने सबको परेशान कर दिया है। ऐसे में सुशांत को डिप्रेशन ( Sushant depression ) की असली वजह धीरे-धीरे सामने आती जा रही है। बॉलीवुड से कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शेखर कपूर ( Shekar Kapoor ) पहले ही अपने बयान में बता चुके हैं कि सुशांत पर इंडस्ट्री से बैन करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस बीच अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ( Congress Leader Sanjay Nirupam ) ने भी ट्वीट कर बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई बयां की है।

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A4_%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%A4?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत सिंह की मौत पर संजय ने ट्वीट ( Sanjay Tweet ) में लिखा की ‘छिछोरे ( Chichore ) हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी। छह महने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं क्यों? फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजल!’ उन्होंने अपने ट्वीट के मध्यम से सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड इंडस्ट्री को बताया।

https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत की मौत से हैरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smriti Irani ) ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया। एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आ या था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया. तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था। तुम भी जल्द ही चले गए। सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी।’

बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर इंडस्ट्री पर लगातार गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुशांत को काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था कि जिसमें कई बड़े प्रोड्यूसर का नाम भी शमिल है। इन यश राज ( Yash Raj ), करण जौहर ( Karan Johar ) का जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh की मौत पर Sanjay Nirupam ने उठाया सवाल, ‘छिछोरे हिट होने के बाद क्यों हटाया फिल्मों से!’

ट्रेंडिंग वीडियो